India Samachar 29 Oct 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में 20 साल पुरानी आरजेडी सरकार पर जंगलराज का आरोप दोहराया और नीतीश कुमार को जंगलराज के खात्मे का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई. शाह ने राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर अवैध घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. शाह ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का दावा किया और कहा कि जो नक्सली बंदूक नहीं छोड़ेंगे, उनके साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी.गुजरात के महिसागर में एक कार से टक्कर के बाद बाइक सवार को कई किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला सामने आया. आरोप है कि कार सवार नशे में था और टक्कर के बाद बाइक कार के बोनट में फंस गई. कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने कार से मनीष पटेल और मेहुल पटेल को हिरासत में लिया और शराब की बोतल बरामद की. टक्कर के बाद घसीटे जाने से बाइक सवार की मौत हो गई.दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की पर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाकर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया. उन्होंने लड़की को पकड़कर उसकी पिटाई की और उसके घर के सामने नारेबाजी की. हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि वे ऐसे मामलों में कार्रवाई करेंगे.
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/o1KJ0eh
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/o1KJ0eh
Comments
Post a Comment