आतंकियों से निपटने के लिए सेना का नया तरीका, अटैक हेलिकॉप्टर भर चुके हैं उड़ान

KULGAM OPERATION: 4 दिन से जारी कुलगाम ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवानों के घायल होने की भी खबर है. ऑपरेशन क्लीन हो और आतंकी बिना किसी अपने नुक्सान के ढेर कर दिए जाए इसके लिए सेना ने भी अपने तरीके में बदलाव किया है. ड्रोन के जरिए म्यूनेशन ड्राप किए जा रहे है तो अटैक हेलिकॉप्टर ही आसमान में मंडरा रहे हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/eERAQbc

Comments