बीमा का ऐसा लालच, बिना जरूरत चीरा मरीजों का दिल, 2 की गई जान, तो मचा बवाल

Ayushman Bharat Yojana: गुजरात में आयुष्मान भारत योजना के जिन दो लाभार्थियों की एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद मौत हो गई, उन्हें इस सर्जरी की जरूरत ही नहीं थी. इस योजना के दो लाभार्थियों-नागरभाई सेनमा (59) और महेश बारोट (45) की अहमदाबाद के बोदकदेव इलाके में स्थित ख्याति मल्टीस्पेशियल्टी अस्पताल में सोमवार को एंजियोप्लास्टी के साथ-साथ स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के कुछ देर बाद मौत हो गई थी.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/OM6WTHY

Comments