खूब हुई आतिशबाजी, अब सांस को तड़पी दिल्ली, IMD ने बताई UP-बिहार में ठंड की डेट

दिवाली बीत गई, जश्न भी खूब मनाया गया. तमाम प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. खूब पटाखे भी फोड़े गए. लेकिन, अब दिल्ली-एनसीआर की हवा का बुरा हाल हो गया है. शुक्रवार के लड़के दिल्ली का वायु गुणवत्ता गिरकर 400 पर कर गया है. इधर, देश भर में ठंड का इंतजार लंबा होते दिख रहा है, तो साउथ इंडिया में तमिलनाडु और केरल सहित कई राज्य में आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/lePabyT

Comments