Rahul Gandhi Video:राहुल गांधी ने दिखाए मार्शल आर्ट के दांवपेच

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर क‍िया, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो स्‍कूली छात्रों के साथ मार्शल आर्ट प्रैक्‍ट‍िस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इस साल की शुरुआत में न‍िकाली गई भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान का है. कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हमारे कैंप में Jiu-Jitsu की प्रैक्‍ट‍िस हमारे दिनचर्या का ह‍िस्‍सा था. Martial Art के जरिए हमने युवाओं को ध्यान, अहिंसा, आत्मरक्षा और उनकी शक्ति समझाने की कोशिश की. इस वीडियो में पहले राहुल गांधी मार्शल आर्ट की तकनीक समझते नजर आ रहे, यही नहीं फिर अपने विरोधी को चारों खाने चित करने भी नजर आए. लिखा- भारत डोजो यात्रा आने वाली है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/UCiNQlc

Comments