बेचारा पति! वर्दी पाते ही पत्नी बनी मेमसाहब, भूल गई मजदूरी कर पढ़ाने का एहसान..

यह अजब-गजब मामला बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखंड के सनहा गांव का है. यहां की रहने वाले रामविनय राय की पुत्री रोशनी कुमारी की शादी साल 2013 में बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के पृथ्वी राय के पुत्र विजय कुमार से हुई थी. शादी के बाद से परिवार खुशहाल था. रोशनी की सास कौशल्या देवी बताती हैं कि बहू को पढ़ने का शौक था हमने मकई, गेहूं और धान बेचकर पढ़ाया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/hgLT62p

Comments