अभी नहीं हुई Voting पर 20 हजार लोगों ने किया मतदान! चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राज्य की उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने गुरुवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक होम वोटिंग के तहत 911 लोगों ने मतदान किया है. वहीं, आवश्यक सेवा से जुड़े 211 अब्सेंट वोटरों ने वोट किया है. इसी तरह निर्वाचन कार्य में जुटे 2,05,525 वोटरों में से 19,557 लोग पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर चुके हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/igW9r41

Comments