कैसे चीन बन रहा भारत के लिए चुनौती? CDS जनरल चौहान बोले, LAC पर 'ड्रैगन'...

CDS General Anil Chauhan: जनरल अनिल चौहान ने कहा कि सभी विवादित सीमाओं की तरह, विरोधी द्वारा नए तथ्य, टॉपोनिमी (स्थान के नामों का अध्ययन), नक्शे में छेड़छाड़ या एक नया विमर्श बनाने की प्रवृत्ति बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा, "इसका फिर से हम सभी को सभी स्तरों पर सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा, जिसमें शिक्षाविद, विचारक और रणनीतिकार शामिल हैं."

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/mMeSZHN

Comments