रामलला के ऐसे भक्त नहीं देखे होंगे! पूरे शरीर पर गुदवाया है टैटू

छत्तीसगढ़ में रामनामी आदिवासी समुदाय की भगवान राम के प्रति अटूट प्रेम देख लोग हैरान हो जाते हैं. इन आदिवासियों की भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति अमर है और शब्दों से परे है. सालों से अछूत माने जाने और मंदिरों में प्रवेश न मिलने के बावजूद भी उनकी प्रभु राम के प्रति प्रेम में कमी नहीं आई. ये राम के मंदिर में रहने के आध्यात्मिक दर्शन में विश्वास ही नहीं रखते हैं. तो फिर कैसे दिखाते हैं ये राम के प्रति अपना प्यार, यहां देखिए.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/h2mszRr

Comments