65 लाख लोगों को रोजगार, New Year पर खूब ऑनलाइन ऑर्डर हुआ फूड, क्या है मामला?

अभी हाल ही में एक एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि नए साल की शाम (31 दिसंबर) को ऑनलाइन खाना जडिलिबर करने वालों की संख्या में बेताहासा वृद्धी हुई है. 31 दिसंबर 2023 पर रिकॉर्ड 65 लाख ऑर्डर हुए. गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह पिछले साल (31 दिसंबर, 2022) से 18 प्रतिशत ज्यादा है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/A2u0l6g

Comments