बड़ा खुलासा: डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले सभी आरोपी, जुलाई में की संसद की रेकी

साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने संसद की रेकी भी की थी. जुलाई में सागर को संसद भवन की रेकी के लिए लखनऊ से दिल्‍ली भेजा गया था. हालांकि, जुलाई में सागर संसद भवन के भीतर जाने में सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद वह संसद भवन के बाहर से गेट और सुरक्षा जांच की रेकी कर चला गया था.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/GOuScag

Comments