दिल्ली फिर से गैस चैंबर बनने की राह पर, फिर दमघोंटू हुई हवाएं, AQI 404 के पार

सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पीएम 2.5 (PM-2.5) का स्तर 305 और पीएम 10 (PM-10) का 191 के साथ 'मध्यम' स्तर के तहत 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जबकि शाम 6 बजे एनओ2 (No2) 73 पर 'संतोषजनक' स्तर पर था. बवाना स्टेशन पर, पीएम 2.5 (PM-2.5) का स्तर 352 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/PCb5nJ9

Comments