Weather Update: साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बदला मौसम! 2 द‍िन इन राज्‍यों में खूब बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा द‍िल्‍ली-NCR का हाल, जानें IMD अपडेट

IMD Weather Latest Update: भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के मुताब‍िक द‍िल्‍ली-एनसीआर, पंजाब, हर‍ियाणा, चंडीगढ़, जम्‍मू कश्‍मीर को छोड़ दें तो 12 स‍ितंबर तक देश के अध‍िकांश राज्‍यों में छ‍िटपुट बार‍िश से लेकर भारी बार‍िश होने की संभावना जताई है. खासकर ईस्‍ट व वेस्‍ट मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, अंडमान एवं न‍िकोबार द्वीप समूह, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा, व‍िदर्भ, तटीय कर्नाटका, केरल, माहे, लक्ष्‍यद्वीप में अगले दो द‍िनों यानी 7 और 8 स‍ितंबर को व्‍यापक और भारी बार‍िश होने का अनुमान जताया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3t6A8Tr

Comments