सूर्य मिशन आदित्य-L1: ISRO ने क्यों चुना एल1 पॉइंट? सौर तूफान की कर सकेंगे भविष्यवाणी! वैज्ञानिक का खुलासा

Aditya-L1: एल 1 एक सुविधाजनक बिंदु है - पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी और सूर्य से लगभग 148.5 मिलियन किमी दूरी पर, जहां सूर्य और पृथ्वी के बीच गुरुत्वाकर्षण बल पूरी तरह से संतुलित हैं. मिशन में सात पेलोड हैं और इसका पहला, दृश्यमान उत्सर्जन लाइन कोरोनाग्राफ या वीईएलसी, बेंगलुरु में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) के प्रोफेसर रमेश आर और उनकी टीम द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/n4ueF6T

Comments