Parliament special session: आखिर क्या है संसद के विशेष सत्र के पीछे की सियासत? क्यों लगाए जा रहे कई कयास

5 Days Special Session of Parliament: G-20 समिट के तुरंत बाद संसद का विशेष सत्र बुलाकर मोदी सरकार ने एक बार फिर विपक्षी खेमे मे ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. इस सत्र को लेकर बड़े- बड़े कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि एक देश- एक चुनाव, समान नागरिक संहिता मुद्दा बन सकते हैं, तो किसी ने कहा संसद भी भंग हो सकती है. महिला आरक्षण बिल पेश हो सकता है. लेकिन सूत्रों ने इन सभी संभावनाओं से इंकार किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/W9LBVDc

Comments