कय बहर शकषक भरत नयमवल म हग सशधन? CM नतश न दए बड सकत मनसन सतर क बद हग मटग

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए वर्तमान शिक्षकों को भी बीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. इसको लेकर शिक्षक संगठन जहां विरोध कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन सरकार के कुछ सहयोगी दल भी अपनी आपत्ति जता रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानसून सत्र के बाद नियमावली में सुधार को लेकर सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करने और इस मुद्दे पर विमर्श कर हल निकालने के संकेत दिए हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Rv6DNLO

Comments