मसम बगडन स दसर दन भ अमरनथ यतर सथगत हजर तथयतर फस जन शवर म कय ह हल

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के कारण स्थगित हो गई. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रूप से उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (उपेंद्र) द्विवेदी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप भंडारी से बात की है. दोनों वरिष्ठ अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.’’ जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार रात से भारी बारिश हो रही है, जबकि महागुन टॉप और अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास के इलाकों सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/41DOvwm

Comments