जयपुर घूमने का बहाना करके घर से निकली थी अंजू, पहुंच गई पाकिस्तान, पति से भी करती रही वॉट्सएप पर बात

Indian woman Anju reached Pakistan: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पबजी खेल से बने प्रेमी से मिलने भारत आने की कहानी अभी सुर्खियों में है. इसी बीच एक भारतीय महिला ने अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान पहुंचकर सबको हैरान कर दिया. 35 साल की अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने 29 वर्षीय फेसबुक मित्र नसरुल्लाह खान से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है. इस खबर पर उसका पति चौंक गया, क्योंकि वह जयपुर घूमने का बहाना कर निकली थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/rfVOzQo

Comments