जानलेवा टमाटर! महंगे दाम में बेचकर किसान ने कमाए 30 लाख, बदमाशों ने लूट की काेशिश में ले ली जान

Tomato Farmer Murder: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में अज्ञात लोगों ने टमाटर बेचकर कमाए पैसे लूटने को लेकर टमाटर किसान की हत्या कर दी. 62 वर्षीय किसान की पहचान नरेम राजशेखर रेड्डी अपने गांव के बाहर मृत पाए गए थे. पुलिस को संदेह है कि राजशेखर की हत्या लूट के प्रयास के बाद की गई, क्योंकि किसान ने कथित तौर पर अपनी उपज बेचकर 30 लाख रुपये कमाए थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/x1wYekl

Comments