फरस म दग हए बकब अब तक 1300 परदरशनकर गरफतर रषटरपत मकर क जरमन यतर रदद

France riots: फ्रांस के गृह मंत्रालय ने बताया कि हिंसा रोकने के लिए देशभर में 45,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मंगलवार रात को प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से पुलिस ने कुल 2,400 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आधी से ज्यादा गिरफ्तारियां हिंसा की चौथी रात को हुईं. राष्ट्रपति मैक्रों ने शांति की अपील करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को घरों पर ही रखने की अपील की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TjaS1LO

Comments