पत्नी को कर्मचारी दिखाकर 10 साल तक सैलरी दिलाता रहा शख्स, कंपनी को लगाई 4.2 करोड़ की चपत, ऐसे पकड़ी गई चोरी

Fraud of 4 crores from Manpowergroup Service Pvt Ltd account: दिल्ली में निजी भर्ती कंपनी के एक कर्मचारी कथित तौर पर धोखाधड़ी करके अपनी बेरोजगार पत्नी को 10 साल तक काम पर रखा हुआ दिखाता रहा. रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर वह पत्नी का नाम जोड़ते हुए उसके खाते में सैलरी का पैसा पहुंचाता रहा. 2012 के बाद से पत्नी के बैंक खाते में अवैध रूप से 3.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. कर्मचारी ने खुद के खाते में भी वेतन बढ़ा दिखाकर 60 लाख रुपये अधिक पहुंचा दिए. इससे कंपनी को 4.2 करोड़ की चपत लगा दी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/67T2HiR

Comments