Amarnath Yatra 2023: अमरनथ यतर हई शर सरकष वयवसथ बहद सखत डरन स लकर डग सकवड भ तनत

Amarnath Yatra 2023: कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अमरनाथ यात्रा आज 1 जुलाई से शुरु हो गई है. भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना कर दिया गया है. श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ भगवान का जयकारा लगाते हुए निकल पड़े हैं. पहले जत्थे में 3,400 से अधिक तीर्थयात्री शामिल हैं. 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा जोश दिख रहा है. जगह जगह भंडारे का इंतजाम किया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/FeCg18G

Comments