बद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटने का फर्जी VIDEO वायरल, चमोली पुलिस ने UP के युवक पर दर्ज किया केस

Chardham Yatra: बद्रीनाथ में हिमनद टूटने का झूठा वीडियो शेयर करने पर चमोली पुलिस ने केस दर्ज किया है. गोपेश्वर पुलिस थाने की पुलिस ने बताया कि फर्रूखाबाद के कोटियापुर पीथनापुर के रहने वाले राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 469, 505(1)(बी) तथा 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक सुमित बन्दुनी को सौंपी गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/j6wHe9o

Comments