कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के गृह जिले में PM मोदी का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे...

Karnataka assembly election 2023: पीएम मोदी ने उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में एक बड़ा रोड शो किया. खरगे द्वारा मोदी की तुलना एक “जहरीले सांप” से करने और उनके विधायक-पुत्र और पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे के उन्हें ‘नालायक’ करार देने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री का यह रोडशो हुआ है. ‘मोदी-मोदी’ और ‘ई बैरिया निर्धारा, बहुमतदा भाजपा सरकारा’ जैसे नारों के बीच रोड शो कलबुर्गी शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/FKReuv7

Comments