मंगल ग्रह पर पानी! खुली किताब जैसी चट्टान देख चौंके NASA साइंटिस्ट्स, क्या है रहस्य?

Book-like rock on mars: मंगल ग्रह पर भी नासा अपने खोज अभियानों को अंजाम देने में लगा है और इसी को लेकर उसका क्यूरियोसिटी रोवर साल 2012 से वहां मौजूद है. अब इस रोवर ने हाल ही में नासा को जो तस्वीरें भेजी हैं वह चौंकाने वाली हैं. ये तस्वीर एक ऐसी चट्टान की है, जो एक किताब के आकार की तरह दिखती है. नासा के वैज्ञानिक इसे मंगल पर करोड़ों साल पूर्व पानी की मौजूदगी से जोड़कर देख रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ENVyGOF

Comments