'मैंने कभी नहीं सोचा था 91 साल की उम्र में नई संसद में बैठूंगा' पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने बताया असाधारण पल

New Parliament Building Inauguration: एचडी देवेगौड़ा ने एक बयान में कहा “लेकिन इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में कभी नए संसद भवन में बैठूंगा- मैंने ऐसा 91 साल की उम्र में किया.” जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक ने कहा कि भारतीय परंपरा में और सामान्य भारतीय के जीवन में, एक नए घर का निर्माण और एक नए घर में प्रवेश करना बहुत ही शुभ और दुर्लभ क्षण होता है. उन्होंने कहा, “किसी राष्ट्र के जीवन में यह एक असाधारण क्षण है.”

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Cf3cOFx

Comments