दुनिया के 10 सबसे धीमे देशों में आया भारत का नाम, जानें कौन सा देश है सबसे फास्ट

World Traffic Index: 49 देशों की सूची में भारत को 10 में से 6.46 के धीमे यातायात स्कोर के साथ दुनिया के 10 वें सबसे धीमे राष्ट्र के रूप में स्थान दिया गया. भारत को 48 प्रतिशत का भीड़ स्तर स्कोर और 7 में से 4.5 का सड़क गुणवत्ता स्कोर दिया. पेरू को 10 में से 8.45 के धीमे यातायात स्कोर के साथ दुनिया के सबसे धीमे देश के रूप में बताया गया. दक्षिण अमेरिकी देश में औसत भीड़ का स्तर 42 प्रतिशत है और सड़क गुणवत्ता स्कोर 7 में से 3.2 है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/7unbdUt

Comments