XBB वेरियंट ज्यादा गंभीर नहीं, कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम: इन्साकॉग
Coronavirus XBB variant: इन्साकॉग प्रमुख ने कहा कि मामले बढ़ने की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रही है. भारत में ओमीक्रोन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है. भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है. अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत एक्सबीबी.1.16 के हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GfkZlrq
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GfkZlrq
Comments
Post a Comment