कोलकाता के बिजनेसमैन के साथ सिम स्वैप फ्रॉड, ऐसे लगी 72 लाख की चपत, पुलिस ने बताया बचने का तरीका

Cyber crime: ऑनलाइन सिम स्वैप धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के एक व्यापारी ने 72 लाख रुपये गवां दिए. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी से व्यापारी के सिम कार्ड को प्राप्त किया और उसके बैंक खाते से 72 लाख से अधिक निकाल लिए. दोनों की पहचान संजीब हलदर और रजत कुंडू के रूप में हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/S2KDplq

Comments