स्क्रीन पर परिवार, रियल लाइफ में वॉर! 'अनुपमा' का इन को-एक्टर्स संग है 36 का आंकड़ा, नहीं करते सीधे मुंह बात

'अनुपमा' (Anuapamaa) टीवी का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्याद टीआरपी पाने वाला शो है. शो में रिश्ते की गहराई और सच्चाई को वैल्यू देती 'अनुमपा' सबको भाती है. अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं. इस शो से उनका कद भी काफी बढ़ा है. लेकिन इस बढ़ते कद के साथ-साथ उनके मनमुटाव और टकराव भी काफी बढ़ गए हैं. ये टकराव किसी और से नहीं बल्कि अनुपमा में उनके को-एक्टर्स के साथ है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/tIFl69o

Comments