UPSC Story: रह चुकी हैं मिस दिल्ली, फिर मॉडलिंग छोड़ बनीं IFS, बिना कोचिंग के 10 महीने में पास की UPSC परीक्षा

UPSC Story : सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस-आईपीएस या आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विसेज) अधिकारी बनना कई युवाओं का सपना होता है. सिविल सेवा का ऐसा क्रेज है कि अच्छी खासी सैलरी वाली कॉर्पोरेट जॉब और मॉडलिंग जैसा करियर छोड़कर भी लोग आईएएस बनने की तैयारी करने चले आते हैं. आज ऐसी ही एक आईएफएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्यूटी क्वीन थीं और प्रशासनिक सेवा में आना पसंद किया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xLrFp7J

Comments