IPS Story : ये हैं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय सम्मान में दे चुका है पिस्टल, पति विधायक

IPS Story : यूपी की पहली पुलिस कमिश्नर आईपीएस लक्ष्मी सिंह की गिनती देश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. उनकी पहचान परफेक्टनिस्ट की भी है. आईजी बनाए जाने के बाद पहली तैनाती मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में हुई तो इसे उन्होंने सेंटर ऑफ एग्जीलेंस के रूप में विकसित किया. उनसे अपराधी खौफ खाते हैं. वह कई बड़े केस सॉल्व कर चुकी हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ICRd8jY

Comments