बेरोजगारी से परेशान था शख्स, जेल जाने के लिए फैलाई बम की अफवाह, ताकि रोजाना मिल सके खाना

Fake bomb call for getting food in jail: गिरफ्तारी के बाद व्यक्ति ने स्पष्ट रूप से पुलिस को बताया कि वह गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था और उसने अधिकारियों को इस योजना के साथ फोन किया कि अपराध के लिए सलाखों के पीछे डालने के बाद उसे नियमित भोजन मिलेगा. पुलिस ने बताया कि कुमार का बयान दर्ज किए जाने के बाद उसे रविवार को एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dDRYwgm

Comments