VIDEO: सिक्कों से भरा बैग लेकर मुंबई के ताज होटल में खाना खाने पहुंचा शख्स, जानिए फिर क्या हुआ

Man Pays bill with Coin: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो सिद्धेश लाकोरे नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. सिद्धेश सूट पहनकर मुंबई के मशहूर ताज होटल गए थे. सिद्धेश ने मेन्यू कार्ड पढ़कर बताया जिसमें एक प्लेट रगड़ा पूरी की कीमत 800 रुपये थी. उन्होंने पिज्जा और मॉकटेल ऑर्डर किया. बाद में उन्होंने ये भी बताया कि पिज्जा का स्वाद एवरेज था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wRtF9rz

Comments