Cyber Fraud News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऑनलाइन बुक कर रहा था कैब, पेमेंट हुआ फेल और अकाउंट से उड़ गए 2 लाख

Cyber Fraud: ऑनलाइन कैब की बुकिंग के दौरान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई. ठग ने कैब बुकिंग में मदद करने का आश्वासन दे कर पीड़ित के अकाउंट से उड़ाए दो लाख से ज्यादा रुपये. ये पैसे तीन किस्तों में कटे थे जो कि इस प्रकार हैं- ₹81,400, ₹71,085, और ₹1.42 लाख. हालांकि, क्रडिट कार्ड कंपनी ने कोशिश कर 71,085 रुपये वापस करने में मदद की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/QO3BRpX

Comments