मरुधरा के रॉयल स्पॉट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बन रहे 'स्‍वीट स्‍पॉट', कई नामचीन यहां ले चुके हैं सात फेरे

Jaisalmer News: ऐतिहासिक किले और नायाब हवेलियों से सुसज्जित मरुधरा की विरासत आज भी खूबसूरती के मामले में मीलों आगे है. यही वजह है कि रॉयल वेडिंग की चाहत रखने वालों के लिए उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, पुष्कर, माउंट आबू जैसी कई जगहें फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन बन रही हैं. स्टेट्स सिंबल के साथ-साथ यह राजसी डेस्टिनेशन सेलिब्रेशन को यादगार भी बनाते हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/u0C5LvY

Comments