चीनी जासूसी जहाज हिंद महासागर क्षेत्र में दाखिल, अलर्ट भारतीय नौसेना रख रही नजर

विभिन्न निगरानी उपकरणों से लैस चीन का जासूसी जहाज (Chinese spy ship) ‘युआन वांग 5’ के हिंद महासागर क्षेत्र में दाखिल होते ही दुनिया भर की निगाहें उस पर जम गई हैं. भारत भी उस पर नजर बनाए हुए है. इसी जहाज को लेकर भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच एक राजनयिक विवाद हुआ था जब वह हंबनटोटा बंदरगाह पर कुछ समय के लिए रुका था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/AQa7k0y

Comments