आंध्र प्रदेश: कोरोनाकाल से घर के बाहर नहीं निकलीं मां-बेटी, काला जादू का बताया डर, पुलिस से बोली- आपको क्या समस्या है?
Andhra pradesh news: आंध्र प्रदेश के कोय्युरू गांव में कोरोना वायरस महामारी से डरी सहमी एक मां और उसकी बेटी पिछले 2 साल से घर के भीतर ही कैद रहीं. कोरोना के साथ उन पर कालाजादू का ऐसा डर सवार हुआ कि वह दिन की वजाय सिर्फ रात में ही कुछ देर को शौच के लिए घर से निकलीं. घर का मुखिया उन्हें खाना देता रहा, लेकिन कुछ दिन से उन्होंने खाना नहीं खाया तो उसने अधिकारियों और पुलिस को बुला लिया. मां बेटी को बाहर निकालकर जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wvxs6Gm
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wvxs6Gm
Comments
Post a Comment