टीपू सुल्तान कालीन मंदिरों की ‘सलाम आरती’ का नाम बदलेगी कर्नाटक सरकार, जानें क्यों?

Karnataka news: कर्नाटक में मुजराई मंत्री शशिकला जोले ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के समय के मंदिरों में जारी ‘सलाम आरती’, ‘सलाम मंगल आरती’ और ‘दीवतिगे सलाम’ जैसे रीति-रिवाजों का नाम बदलकर इन्हें स्थानीय नाम देने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इन रीति-रिवाजों को बंद नहीं किया जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xL7Xg9n

Comments