विदाई समारोह में बोले प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित- 'जो वादे किए थे पूरे किए, 10 हजार से अधिक मामले निपटाए'
Chief Justice farewell ceremony: निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने सोमवार को कहा कि वह अपने वादों को कुछ हद तक पूरा करने में सफल रहे, जिनमें हर समय कम से कम एक संविधान पीठ को क्रियाशील बनाना, सुनवाई प्रणाली को सुव्यवस्थित करना और उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों को कम करना शामिल है. न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों के कार्यकाल के बाद न्यायमूर्ति ललित आठ नवंबर को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/W4JhzMx
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/W4JhzMx
Comments
Post a Comment