Congress President Election: कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार आज होगा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव

कांग्रेस की संचार इकाई के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'यह असल में छठी बार है कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'मीडिया ने 1939, 1950, 1997 और 2000 का उल्लेख किया है लेकिन 1977 में भी चुनाव हुए थे जब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Alqe2Cz

Comments