नासा ने जारी की सुपर स्पेस टेलीस्कोप जेम्स वेब द्वारा ली गई ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ की दूसरी तस्वीर

Nasa news,: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने नए सुपर स्पेस टेलीस्कोप जेम्स वेब द्वारा ली गई प्रसिद्ध ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ की दूसरी तस्वीर जारी की है. इस सप्ताह हमें वेब के मिड इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट ‘MIRI’ द्वारा देखे गए सक्रिय स्टार फॉर्मिंग क्षेत्र का प्रतिपादन मिलता है. पिछले हफ्ते नियर इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) जो पृथ्वी से लगभग 6,500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर इस उल्लेखनीय स्थान को उजागर कर रहा था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/T8dShX9

Comments