जो 1990 में आतंकियों से नहीं डरे वे 2022 में हारेः दहशत के बीच शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने छोड़ा अपना गांव
Kashmiri Pandit Terrorist Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के घटनाओं ने कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. इन घटनाओं के बाद 10 कश्मीरी पंडित परिवार डर के कारण शोपियां जिले में स्थित अपना गांव छोड़कर जम्मू पहुंच गए हैं. चौधरीगुंड गांव के लोगों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने उन पंडितों के बीच एक प्रकार का भय पैदा कर दिया है, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में भी कश्मीर में रहते थे और उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/nation/kashmir-terrorist-target-killing-10-kashmiri-pandit-families-leave-village-in-shopian-nodelsp-4798361.html
from Latest News देश News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/nation/kashmir-terrorist-target-killing-10-kashmiri-pandit-families-leave-village-in-shopian-nodelsp-4798361.html
Comments
Post a Comment