Monkeypox In India: भारत में 3 सब-क्‍लस्‍टर्स, केरल के बाद डेंजर जोन में दिल्‍ली- ICMR स्‍टडी

ICMR Study Report: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने भार में मंकीपॉक्‍स संक्रमण को लेकर स्‍टडी रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार, भारत में मंकीपॉक्‍स संक्रमण के 3 सब-क्‍लस्‍टर पाए गए हैं. दो दिल्‍ली में जबकि एक सब-क्‍लस्‍टर केरल में मिले हैं. इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग दोनों प्रदेशों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/zj3yErJ

Comments