क्या मानसूनी हवाओं ने रुख लिया बदल? सूखा रहने वाले राजस्थान में हो गई यूपी से 60 फीसद ज्यादा बारिश

राजस्थान के 33 जिलों में से दो-तिहाई (22) ने अतिरिक्त या बारिश में ज्यादा बढ़ोतरी की सूचना दी है. जिसमें कोई भी जिला कम वर्षा वाला नहीं रहा है. इसके उलट विशेष रूप से पड़ोसी उत्तर प्रदेश में सूखे की स्थिति देखी जा रही है. जिसमें औसत से 44% कम बारिश हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/MW0P3J2

Comments