मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स में सभी कंफ्यूजन होगा दूर, डॉक्टरों ने बताया यह है साफ अंतर

monkeypox and chickenpox: मंकीपॉक्स और चिकेनपॉक्स के कई लक्षण दोनों में सामान्य होते हैं. ऐसे में यह फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि मरीज में चिकनपॉक्स है या मंकीपॉक्स. पर डॉक्टरों ने स्पष्टता से इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों में फर्क है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर चकत्ते से चार दिन पहले से बुखार, खांस, सिरदर्द है तो यह मंकीपॉक्स है जबकि चेचक के घाव छोटे होते हैं और उसमें खुजली भी होती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/6eUpJvB

Comments