तालिबान शासन के बाद पहली बार अफगानिस्तान में भारतीय दल तैनात

Indian technical team in Afghanistan: तालिबान शासन के बाद पहली बार भारत ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास में तकनीकी टीम भेजा है जो वहां मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगी. पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत ने अपने दूतावास से अपने अधिकारियों को हटा लिया था. मंत्रालय ने कहा, मानवीय सहायता की प्रभावी ढंग से आपूर्ति करने एवं अफगानिस्तान के लोगों के साथ जारी सम्पर्को की करीबी निगरानी एवं समन्वय के प्रयासों के मद्देनजर एक भारतीय तकनीकी दल आज काबुल पहुंचा और उसे हमारे दूतावास में तैनात किया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/WZd6Qcn

Comments