Bachchhan Paandey को पसंद आया यूपी पुलिस का अंदाज, बोले-'ये तो सच है कि कानून आगे, बाकी सब पीछे'

Bachchhan Pandey: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके ट्रेलर और गाने इस वक्‍त जमकर धूम मचा रहे हैं. वहीं, यूपी पुलिस द्वारा रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जलवा बिखेर रहा है. यही नहीं, यूपी पुलिस की इस क्रिएटिविटी को सलाम करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि क्या बात, ये तो सच है कि कानून आगे, बाकी सब पीछे!

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PQuacoK

Comments