मोबाइल पर लूडो खेलते महिला की हो गई पाकिस्तान के अली से दोस्ती, पति-बच्चे को छोड़कर राजस्थान से पहुंची अमृतसर

अमृतसर से पाकिस्तान जाने की कोशिश में लगी शिवानी नाम की यह महिला राजस्थान के धौलपुर की रहने वाली है. पूछताछ में शिवानी ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि उसकी दोस्ती पाकिस्तान के अली से हुई है. जिससे उसकी दोस्ती छह महीने पहले मोबाइल फोन पर लूडो खेलते-खेलते हुई थी. अली ने उसे मिलने के लिए बुलाया है और उससे कहा कि वह राजस्थान से अमृतसर पहुंच जाए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/32Q5hVn

Comments