जींद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग, भटिंडा से दिल्ली जा रहा था चॉपर

Army Helicopter Emergency Landing: जींद के गांव जाजनवाला के खेतों में आज आर्मी के हेलीकाप्टर को आपातकालीन वजहों से उतारना पड़ा. भटिंडा से दिल्ली जा रहा सेना का एआई-1123 हेलीकाप्टर था. हेलीकाप्टर में सेना के तीन जवान सवार थे, तीनों सुरक्षित हैं. खेतों में आर्मी का हेलीकॉप्टर देख गांव जाजनवाला के लोग खेतों में आ गए और फोटो वीडियो बनाने लगे. हेलीकॉप्टर को ठीक करने में जुटे सेना के जवान और टेक्नीकल टीम ने 5 घंटे बाद हेलीकॉटर को दुरुस्त कर लिया और वह दिल्ली के लिए उड़ान भर ली.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3zrc1VG

Comments